The Aam Aadmi Party has once again become the biggest Alexander in Delhi's election battle. It is clear that Arvind Kejriwal is going to become the Chief Minister of Delhi for the third consecutive time. Delhi CM came among the supporters after winning a tremendous victory. Here Arvind Kejriwal said that the people of Delhi have done wonders, you people, Delhi people have trusted their son for the third time.
दिल्ली के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सबसे बड़ी सिकंदर बनकर आई है. साफ है कि अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. प्रचंड जीत हासिल करने के बाद दिल्ली सीएम समर्थकों के बीच आए. यहां अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों कमाल कर दिया आप लोगों ने, दिल्ली वालों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है.
#ArvindKejriwal #DelhiElectionResults #DelhiElection2020